Pages

धार्मिक उन्माद (religious frenzy)


 


When faith becomes frenzied, and if it also gets the support of the government, then other religious institutions can also be autocratically dominated.


        Everything was seen here in Madhya Pradesh.  Any religion teaches us to respect other religions.  But BJP and Sangh are on the way to make Hindu religion “fanatic”.  It has been said from the beginning that the BJP party formed from the Sangh is a communal party.


      The combination of religion and politics is anyway dangerous.  It is possible that BJP may get some benefit from this in the near future, but the mixture of religion and politics that is being presented before the public is fine as long as it is under control, but the day these religious fanatics  People got out of hand, that day BJP and Sangh will have no other option but to wring their hands and watch.  The sad thing is that like every time, the people of the country will bear the brunt of this.  The interesting thing will be that it is here that the people of BJP and Sangh will bake their political bread and stand at a proper distance.



हिन्दी रुपांतरण


आस्था जब उन्मादी हो जाये, और य़दि उसमें सरकार के सहयोग का तड़का भी लग जाये, तो दूसरे धार्मिक प्रतिष्ठानों पर भी निरंकुश होकर अपना प्रभुत्व जमाया जा सकता है।  


       यहीं सब कुछ मध्यप्रदेश में देखने को मिला।  कोई भी धर्म हमें दूसरे धर्म का आदर करना सिखाता है।  परन्तु बीजेपी व संघ हिन्दू धर्म को "उन्मादी" बनाने की राह पर है।  शुरू से कहा भी जाता रहा है कि संघ से बनी बीजेपी पार्टी एक सांप्रदायिक पार्टी है।  


     धर्म और राजनीति का मेल वैसे भी खतरनाक होता है।  हो सकता है, बीजेपी को निकट भविष्य में इसका कुछ फायदा मिल जाये, परन्तु जो धर्म व राजनीति का घालमेल जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है, ये जब तक नियन्त्रण में है, तब तक तो ठीक है,  परन्तु जिस दिन ये धार्मिक उन्मादी लोग हाथ से निकल गये, उस दिन बीजेपी व संघ के पास हाथ मलकर देखने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प न होगा।  दुख की बात यह है, कि हर बार की तरह इसका खामियाजा देश की जनता ही भुगतेगी।  मजे की बात यह होगी, कि यहीं बीजेपी व संघ के लोग अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक कर उचित दूरी बनाकर खड़े होगे।

No comments:

Post a Comment