Is Palturam only Nitish Kumar, or is there more? This is going to be known soon.
The way Modi-Shah keep running "Operation Lotus" on the basis of "money" and "ED", the opposition is becoming a little timid. He has to repeatedly surround his MLAs and send them to safe places.
Will we keep playing this game of Modi-Shah until the opposition gives a counter answer? Just as one should never be gentle with a snake, similarly now the time has come to show aggression against Modi-Shah.
When Modi-Shah have kept aside all political rules, then why should the opposition continue to carry it? He too should make a bundle of these rules and throw them away, and treat "like" with "like".
The cure for poison is poison itself. Therefore the opposition needs to be aggressive, not defensive? He should also know how to break MLAs. Most importantly, we should also learn how to overturn the board.
This may sound a bit strange, but when "bad politics" is going on with full chest? So this “counter masterstroke” becomes necessary.
हिन्दी रुपांतरण
पलटूराम सिर्फ नितीश कुमार है, या और भी है ? यह जल्द ही पता चलने वाला है।
जिस तरह मोदी-शाह "रुपयों" व "ईडी" के दम पर "आपरेशन लोटस" चलाते रहते है, उससे विपक्ष कुछ डरपोक होता हो चला है। उसे बार-बार अपने विधायकों की घेराबंदी करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ता है।
मोदी-शाह का यह खेल तब तक खेलते रहेगें, जब तक विपक्ष इसका काउंटर जवाब नहीं देगा ? जैसे सांप के साथ कभी नरमी नहीं बरतनी चाहिए, ठीक वैसे ही मोदी-शाह के विरुद्ध भी अब आक्रामकता दिखाने का समय आ चुका है।
जब मोदी-शाह ने सभी राजनैतिक नियमों को ताक पर रख दिया है, तो विपक्ष ही अब इसे क्यों ढोता रहे ? उसे भी इन नियमों की पोटली बनाकर फेंक देनी चाहिए, और "जैसे" के साथ "तैसे" का सलूक करना चाहिए।
विष का इलाज विष ही होता है। इसलिए विपक्ष को रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक होने की जरूरत है ? उसे भी विधायक कैसे तोड़े जाते है, यह कला आनी चाहिए ? सबसे बड़ी बात, तख्ता कैसे पलटा जाता है, यह भी सीख लेना चाहिए ?
यह थोड़ा अजीब लगेगा, पर जब सीना ठोककर "बैड पालिटिक्स" चल रही हो ? तो यह " काउंटर मास्टरस्ट्रोक" ज़रूरी हो जाता है।
No comments:
Post a Comment