If there is one person who has disturbed Modi's sleep the most these days, then that person is American President Donald Trump (Doald Trump in Modi's words).
Trump's behavior towards Modi has not changed without a reason, for this we just have to go back a little. When the President at that time was Biden. When Modi went to meet Biden, a strange situation arose.
When Modi was meeting Biden in America, almost at the same time Donald Trump went to the media and gave a statement that my best friend Modi has come, and he will definitely come to meet me.
Now Modi is a very opportunistic person. At that time, the presidential elections had not even taken place, but the media there was saying that Kamala Harris is on top.
Modi thought that when Kamala Harris has to win, then why should I waste my time by going to Trump?
So Modi did not even care about the fact that Trump had already given a statement to the media about meeting him. Modi left America just like that, deceiving Trump.
Now Modi came back after insulting Trump a lot, after that Trump was thrashed by the local media and opposition in such a way that Trump was humiliated.
Trump had absolutely no expectation of this kind of behaviour from Modi, this betrayal by Modi not only humiliated Trump a lot but also broke down from within.
Now should we call this Modi's bad luck or India's bad days? Modi was betting on Kamala Harris, but Donald Trump came once again?
For Modi, this was no less than a nightmare. He too could not understand that the Trump whom he had thrown away thinking he was a spent cartridge, turned out to be a nuclear bomb?
This is where Modi's days started going bad. The first thing that Trump did as soon as he came was to decide not to invite Modi to the swearing-in ceremony. Whereas an invitation was sent to India's enemy country China just to tease it.
Modi probably knew this very well, that is why he put his foreign minister at stake to get the invitation letter. The poor fellow kept on coaxing Trump, who was camping in America for a whole week to get the invitation letter. But by then the plan was not cooked, rather it had been burnt.
By now the child had gone out of Modi's court. The Trump who had been singing praises of Modi till now, had changed due to Modi's opportunistic behavior. Now he was not in a mood to show mercy to Modi, but was in a mood of action.
This is the reason that Trump is now taking revenge of that insult from Modi selectively.
First of all, he took revenge by not inviting Modi to the swearing-in ceremony. After that, he insulted him completely by sharing the picture of sending the intruder Indians tied in chains in the entire media. After that, he announced imposing a lot of tariff on India.
Trump is not stopping here, he has created a dilemma for Modi by asking for India's support for Adani's arrest.
Now Trump is saying, why does India need financial aid of 1.8 billion? India has a lot of money. That is why the financial aid that India was getting till now is also going to be stopped.
Apart from this, Trump also announced that when India sells goods in its market, it imposes a tax of up to 28 percent, and when it sends goods abroad, it does not impose any tax.
Now people will say that this is a good thing, goods will be available cheaper in America? Why is Trump objecting to this? But now Trump is saying that he will impose the same tax on imported goods himself.
By doing this, the goods of Indian companies will become expensive in America, and Indian companies will start playing the flute in front of American companies.
Do not forget, America is the best market for the whole world. No country or company would ever want to lose the American market.
All this happened because our foolish Prime Minister Modi keeps making mistakes again and again. First Modi brought disrepute to India by participating in "Once again Trump government", and later by not meeting the opposition leader, he has put India in a dilemma today.
Modi is an arrogant person. But now he too is facing a headless person. No one will have any objection if Trump alone takes revenge on Modi, but if he insults the whole of India in the name of Modi, it will be a matter of concern for all of us Indians.
हिंदी रूपांतरण
आजकल मोदी की सबसे ज्यादा किसी व्यक्ति ने यदि नींद हराम कर रखी है, तो वो सख्श है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ( मोदी के शब्दों में दोलाल्ड ट्रम्प) ?
ट्रम्प का व्यवहार मोदी के प्रति यों ही चेंज नहीं हुआ है, इसके लिए बस थोड़ा सा पीछे जाना होगा। जब उस समय के राष्ट्रपति बाइडेन थे। मोदी जब बाइडेन से मिलने गये थे, तो एक अजीब सी परिस्थिति पैदा हो गई ?
मोदी जब अमेरिका में बाइडेन से मिल रहे थे, लगभग उसी समय डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया में जाकर यह बयान दे दिया, कि मेरा जिगरी दोस्त मोदी आया है, और वो मुझसे मिलने अवश्य आयेगा ?
अब मोदी ठहरे अति अवसरवादी व्यक्ति ? उस समय राष्ट्रपति चुनाव भी नहीं हुए थे, मगर वहां का मीडिया कमला हैरिस को ऊपर बता रहा था।
मोदी ने सोचा, कि जब कमला हैरिस ही जीतनी है, तो बेकार में ट्रम्प के पास जाकर अपना समय क्यों बर्बाद करूं ?
लिहाजा मोदी ने इस बात की परवाह भी नहीं की, कि ट्रम्प ने मीडिया में उनसे मिलकर जाने का बयान पहले ही दे रखा है। मोदी ट्रम्प को धोखा देकर अमेरिका से यों ही निकल आये।
अब मोदी तो ट्रम्प की भरपूर बेइज्जती करके आ गये, उसके बाद तो ट्रम्प की वहां की मीडिया व अपोजीशन वालों ने ऐसा धोया, कि ट्रम्प बेहद अपमानित हो गये।
ट्रम्प को मोदी से इस तरह के व्यवहार की कतई आशा नहीं थी, मोदी के इस विश्वासघात से ट्रम्प न केवल भरपूर बेइज्जत हुए, बल्कि अंदर ही अंदर टूट भी गये।
अब इसे मोदी की फूटी किस्मत बोले, या भारत के बुरे दिन ? कहां मोदी कमला हैरिस पर दांव लगाकर खेल रहे थे, पर आ गये एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प ?
मोदी के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा था, कि जिस ट्रम्प को वो फुंका हुआ कारतूस समझ कर फेंक आये थे, वो तो परमाणु बम निकल आया ?
बस यहीं से मोदी के दिन खराब होना शुरू हो गये। बेइज्जती से भरे ट्रम्प ने आते ही सबसे पहला काम यह किया, कि मोदी को शपथग्रहण समारोह में खास तौर पर उन्हें नहीं बुलाने का निर्णय लिया। जबकि भारत के शत्रु देश चीन को महज चिढ़ाने की खातिर निमंत्रण भेजा गया।
मोदी को भी शायद यह भली-भांति इल्म था, इसीलिए उन्होंने निमंत्रण पत्र प्राप्ति के लिए अपने विदेशमंत्री तक को दांव पर लगा दिया। वो बेचारे निमंत्रण पत्र प्राप्ति के लिए पूरे एक सप्ताह तक अमेरिका में डेरा डाले ट्रम्प की मान-मनौव्वल करते रहे। पर तब तक दाल पकी नहीं, बल्कि जल चुकी थी।
अब तक बाल मोदी के पाले से जा चुकी थी। जो ट्रम्प, मोदी के अब तक गीत गाता आया था, वह मोदी के अवसरवादी व्यवहार के चलते बदल चुका था। अब वह मोदी के लिए रहम के मूड में नहीं, बल्कि एक्शन के मूड में था।
यहीं कारण है, कि ट्रम्प अब मोदी से उस बेइज्जती का बदला चुन-चुनकर ले रहा है।
सबसे पहले उसने मोदी को शपथग्रहण समारोह में न बुलाकर बदला लिया। उसके बाद वह घुसपैठिए भारतीयों को जंजीरों में बांधकर भेजने की तस्वीर पूरे मीडिया जगत में साझा करके भरपूर बेइज्जती की। उसके बाद उसने भारत पर भरपूर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी।
ट्रम्प यहीं नहीं रूक रहा, उसने अडानी की गिरफ्तारी के लिए भी भारत से सहयोग मांगकर मोदी के लिए सांप-छुछुंदर जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
अब ट्रम्प ये कह रहा है, कि भारत को 1.8 अरब की वित्तीय सहायता की क्या जरूरत ? भारत के पास तो बहुत पैसा है ? इसीलिए जो वित्तीय सहायता भारत को अब तक मिलती रही थी, उस पर भी रोक लगने जा रही है।
इसके अलावा ट्रम्प ने यह भी एलान किया, कि भारत जब अपने बाजार में सामान बेचता है, तो 28 प्रतिशत तक का टैक्स लगाता है, और जब विदेशों में सामान भेजता है, तो कोई टैक्स नहीं लगाता ?
अब लोग कहेगें, कि ये तो अच्छी बात हुई, अमेरिका में सामान सस्ता मिलेगा ? इसमें ट्रम्प को क्यों आपत्ति हो रही है ? परन्तु अब ट्रम्प कह रहा है, कि वो उतना ही टैक्स खुद आयात सामान पर लगायेगा ?
ऐसा करते ही भारतीय कंपनियों का सामान अमेरिका में मंहगा हो जायेगा, और भारतीय कंपनियों की अमेरिकी कंपनियों के सामने पुंगी बजने लगेगी।
मत भूलिए, अमेरिका पूरे विश्व के लिए सबसे बढ़िया बाजार है। कोई भी देश व कोई भी कंपनी अमेरिकी बाजार को हरगिज नहीं खोना चाहेगी।
यह सभी कुछ इसीलिए घटित हुआ, कि हमारा नासमझ प्रधानमंत्री मोदी बार-बार गलतियां करता है। पहले मोदी ने "एक बार फिर ट्रम्प सरकार" में भाग लेकर भारत की किरकिरी करवाई, और बाद में अपोजीशन के नेता से न मिलकर भारत को आज धर्म संकट में डाल दिया।
मोदी एक अहंकारी व्यक्ति है। परन्तु अब उसका सामना भी एक बे-सिर-पैर वाले व्यक्ति से पड़ा है। ट्रम्प अकेला मोदी से बदला लें, इसमें किसी को कोई एतराज़ नहीं होगा, परन्तु वो मोदी की आड़ लेकर सम्पूर्ण भारत की बेइज्जती करें, यह हम सभी भारतीयों के लिए एक चिंता का विषय होगा।
No comments:
Post a Comment