Pages

आत्ममुग्धता (narcissism)


 BJP party is also running in the same manner.  In which only Modi is visible, but there is no trace of who is on the driving seat.


       Modi has not made anyone in the party understand anything except himself.  He has always been a narcissistic person.  Modi becomes extremely uncomfortable not only in the opposition but also within the BJP if someone tries to stand equal to him, and then he uses the word "saam-daam-dand-bhed" to cut down on him.  Adopt strategy.  This is the reason, in the last ten years, where ten national level leaders should have been ready, no other leader apart from Modi could muster the courage to move forward.


     Due to extreme narcissism, Modi has made his own leaders so dependent on him that they are not even able to think of being self-reliant.  Today the real situation of BJP is that apart from Modi, there is not a single leader who can get BJP votes all over India on his own at the national level?  There are good days for BJP only as long as Modi's health is with them?  After that the party is sure to turn into a driverless car. 




हिन्दी रुपांतरण


बीजेपी पार्टी भी ठीक इसी तरह चल रही है।  जिसमें सिर्फ मोदी ही दिखाई दे रहे है, पर ड्राइविंग सीट पर कौन है, उसका कुछ अता-पता नहीं है। 


      मोदी ने अपने अलावा पार्टी में किसी को कुछ समझा भी नहीं है।  हमेशा से वह एक आत्ममुग्ध व्यक्ति रहे है।  मोदी विपक्ष में ही नहीं, बल्कि बीजेपी के अंदर भी यदि कोई उनके बराबर खड़े होने की कोशिश करता है, तो वह बेहद असहज हो जाते है, और फिर वह उसके  "पर" कतरने के लिए  "साम-दाम-दंड-भेद"  की रणनीति अपनाते है।  यही कारण है, पिछले दस वर्षों में जहां राष्ट्रीय स्तर के दस नेता तैयार हो जाने चाहिए, वहां मोदी के अलावा कोई अन्य नेता आगे बढ़ने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाया। 


    मोदी ने अति आत्ममुग्धता के कारण अपने ही नेताओं को इतना अधिक अपने ऊपर निर्भर बनाकर रख दिया है, कि वह आत्मनिर्भर होने के बारे में सोच भी नहीं पा रहे।  आज वास्तविक स्थिति बीजेपी की यह है, कि मोदी के अलावा एक भी ऐसा नेता नहीं है,  जो बीजेपी को राष्ट्रीय  स्तर पर अपने दम पर पूरे भारत में वोट दिलवा सकें ?   बीजेपी के लिए तब तक ही अच्छे दिन है, जब तक मोदी का स्वास्थ उनके साथ है ?  उसके बाद पार्टी का बिना ड्राइवर वाली कार में बदल जाना निश्चित है। 👇

No comments:

Post a Comment