Pages

बंधुआ गुलाम (Bonded slave)




For the past several years, US President Trump has been targeting India and making false statements. 


The limit was crossed when he openly said that he has "exposed" India. 


Really, these words are nothing less than an insult for any country. 


Today, Modi has completely surrendered in front of President Trump. He is endorsing whatever Trump is saying. 


Whether it is sending Indians in chains, or the issue of imposing tariff and race broker tax, or the matter of reducing import duty. 


The way Modi has put India's reputation at stake, no Prime Minister till date has done so. 


As everyone knows, Adani's arrest warrant has been issued from America. Adani's Rupee means Modi's Rupee? 


 Imagine, if Adani is arrested from America, then the companies of Adani, which were given the shape of a genie by injecting money from foreign shell companies, will be pierced by a pin. As soon as the pin is pierced, Modi's 11 years of hard work will go to waste.


This is the reason why Modi is trying to save Adani by putting the country's prestige at stake. But American President Trump is also a complete "shrew", he also knows very well that as long as "Adani's neck" is in his hands, Modi will do everything like a "slave".


That is why Trump will never loosen his grip on Adani's neck.


Trump is getting three benefits by keeping a tight grip on "Adani's neck"--

----First, he can get Modi to do everything whenever he wants, in whatever way he wants, by ruining India's prestige.


 ----The second biggest advantage he is getting is that he has got a "bonded slave" like Modi without any effort in the "independent era".


--- Third Trump also knows very well that there is an army of fools standing behind Modi, no matter how much I keep insulting Modi, they will always keep applauding him in India.




हिंदी रूपांतरण 


 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पिछले कई समय से भारत को टारगेट पर लेकर लगातार गलत बयान दे रहा है। 

       हद तो तब हो गई, जब उसने सरेआम कह दिया, कि उसने भारत को "एक्सपोज" कर दिया है। 

      

     सचमुच ये शब्द किसी भी देश के लिए अपमान से कम नहीं है।  


      आज मोदी , राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर चुके है। ट्रम्प जो कह रहा है, उसकी बातों  को मानकर वह मुहर लगाते जा रहे है।


     वो चाहे भारतीयों को जंजीरों में भेजना हो, या टैरिफ व रेसी ब्रोकर टैक्स लगाने का मसला हो, या फिर आयात शुल्क घटाने की बात हो। 


     जिस तरह से मोदी ने भारत की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाया है, अब तक के किसी भी प्रधानमंत्री ऐसा नहीं किया। 


    जैसा कि सभी जानते है, कि अडानी के गिरफ्तारी वारंट अमेरिका से निकले हुए है, अडानी का रूपया, यानी मोदी का रूपया ?   


      कल्पना कीजिए, यदि अमेरिका से अडानी की गिरफ्तारी हो जाती है, तो जिन अडानी की कंपनियों में विदेशी शैल कंपनियों का रूपया घुसेड़-घुसेड़कर जिन्न का आकार दिया गया, उसमें पिन चुभ जायेगी।  पिन चुभते ही मोदी की ग्यारह साल की मेहनत खाक में मिल जायेगी। 


     यहीं कारण है कि मोदी देश की प्रतिष्ठा लगाकर अडानी को बचाने में लगे है।  पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प भी पूरा "घाघ" है, वो भी अच्छी तरह जानता है, जब तक "अडानी की गर्दन"  उसके हाथ में है, तब तक मोदी एक  "गुलाम"  की तरह हर काम करेगा।  

  इसीलिए ट्रम्प अपनी पकड़, अडानी की गर्दन से कभी ढीली नहीं करेगा।


      ट्रम्प को "अडानी की गर्दन"  का शिंकजा कसे रहने के तीन लाभ हो रहे है--

----पहला वह मोदी से जब चाहे, जैसा चाहे, वह हर काम, भारत की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलवाकर, अब करवा सकता है। 


----दूसरा सबसे बड़ा फायदा उसे यह हो रहा है, कि उसे बैठे-बिठाए "स्वतन्त्र युग"  में मोदी जैसा "बंधुआ गुलाम"  मिल गया है। 


--- तीसरा ट्रम्प भी भली-भांति जानता है, कि मोदी के पीछे मूर्खों की फौज खड़ी है,  मैं चाहे कितनी भी बेइज्जती मोदी की करता रहूं, वह हमेशा उसके लिए भारत में तालियां बजाती रहेगी।

No comments:

Post a Comment