Pages

Social activities



 English


Is politics service or career?  The question is not as straightforward as it seems.

Ask a question to any politician, why did you choose politics?  For service, or for career?  Believe me, his answer will be, for "service".  Because even by mistake if "career" is spoken, then really even his political career can be in danger.

The meaning of saying here is that as the country has progressed, along with the changing times, the political players have also changed their clothes.  To say that the purpose of politics is to fulfill public interests by a person imbued with the spirit of "service".  But when this "service" turned into "career", it was not known.


In today's era, politics has become a pure business, lakhs of crores of rupees are spent just to gain a foothold in it.  If your existence is a bit light, and you want to start your election journey with the symbol of a party, then people are already standing in queue for funding crores of rupees in that party office.  Even if you win this race with fair-price-punishment-discrimination, now the arrangements for publicity and rallies are also going to come into your account, this is also worth lakhs and crores.

See the irony, that after all this, or should we say, after losing, the public expects "service" from that politician?  So can there really be "service" from that politician in reality?

    Democracy gives equal status to every person, but in a country where 80-90 percent of the total wealth is in the hands of a few capitalists, and out of a population of 140 crores, eighty crore people are limited to five kilos of food grains, how many people there?  It can be well understood that we will be able to walk with equality in a democracy.  Overall, the key to the lock of the country's democracy is only with the capitalists, lakhs of common people bang their heads on that lock, but it will never open for them.  As long as this inequality persists, it would be meaningless to call this democracy a democracy in the true sense.

After saying all this, the conclusion comes here that politics is only a game of a few rich.  Political careers are made and spoiled here.  The general public hardly has anything to do with it.  The general public is probably made only to vote, and is also continuously performing its duties with the hope that there will be such a politician, who will not consider politics as a "career" but consider it as "service".  The question is complicated, but waiting to be solved.

Returning again I repeat the same initial question to you whether present politics is service or career?
I think you will be able to answer this better now.


हिन्दी रुपांतरण

राजनीति सेवा है या कैरियर ?  प्रश्न जितना सीधा दिखाई दे रहा है, उतना सीधा है नहीं।  

         किसी भी राजनेता से एक प्रश्न कीजिए, कि आपने राजनीति को क्यों  चुना ?  सेवा के लिए, या कैरियर के लिए ?   आप विश्वास मानिए, उसका जबाब होगा,  "सेवा" के लिए।   क्योंकि गलती से भी यदि "कैरियर" बोल गये, तो सचमुच उनका राजनैतिक कैरियर तक खतरे में पड़ सकता है। 

        यहां कहने का अभिप्राय यह है, कि जैसे-जैसे देश आगे बढ़ा है, वैसे-वैसे बदलते जमाने के साथ-साथ राजनीति के खिलाड़ियों ने भी अपने चोले बदले है। कहने को तो राजनीति का उद्देश्य  ही "सेवाभाव" की भावना से ओत-प्रोत व्यक्ति द्वारा जनहितों की पूर्ति करना है।  परन्तु ये "सेवाभाव"  कब "कैरियर"  में तब्दील हो गया, पता ही नहीं चला। 


आज के दौर में राजनीति विशुद्ध व्यवसाय बन चुकी है, इसमें पैर जमाने के लिए ही लाखों-करोड़ों रुपए का खर्च आता है।  यदि आपका वजूद कुछ हल्का है, और आप किसी पार्टी के सिंबल से चुनावी यात्रा की शुरूआत करना चाहते है, तो उस पार्टी दफ्तर में करोड़ो रुपए की फंडिंग के लिए लोग कतार में पहले से ही खड़े है।  चलो साम-दाम-दण्ड-भेद से यह रेस जीत भी गये, तो अभी प्रचार व रैलियों का इंतजाम भी आपके खाते में आने वाला है, यह भी लाखों-करोड़ों का  है। 

     विडंबना देखिए,  कि इतना सब कुछ होने के बाद या कहें , खोने के बाद  जनता उस राजनेता से   "सेवाभाव"   की उम्मीद रखती है ?   तो क्या सचमुच वास्तविकता में उस राजनेता से "सेवाभाव"  हो सकेगा ? 

        लोकतंत्र हर व्यक्ति को बराबरी का दर्जा देता है, पर जिस देश के कुल धन का 80-90 प्रतिशत धन चंद पूंजीपतियों के हाथ में हो, और 140 करोड़ की आबादी में अस्सी करोड़ लोग पांच किलो अनाज तक सीमित रह गये हो, वहां कितने लोग लोकतंत्र में समानता के साथ चल सकेंगे, ये अच्छी तरह समझा जा सकता है।  कुल मिलाकर देश के लोकतंत्र के ताले की चाबी सिर्फ पूंजीपतियों के पास में है, आम जनता लाख उस ताले पर अपना सिर पटके, पर वह उसके लिए कभी नहीं खुलेगा।  जब तक यह असमानता बनी रहेगी, तब तक इस लोकतंत्र को सही मायने में लोकतंत्र कहना भी बेमानी होगा। 

          इतना सब कुछ कहने के बाद यहीं निष्कर्ष निकलता है, कि राजनीति सिर्फ चंद अमीरों का खेल है।  यहां राजनैतिक कैरियर बनते व बिगड़ते है।  आम जनता का शायद ही इससे कोई सरोकार हो।  आम जनमानस शायद सिर्फ वोट देने के लिए ही बना है, और अपने कर्तव्यों का पालन भी लगातार  इसी आशा से कर रहा है, कि कोई तो ऐसा राजनेता होगा, जो राजनीति को  "कैरियर"  न मानकर  "सेवाभाव"  समझेगा।   प्रश्न उलझा है, पर सुलझने का इंतजार कर रहा है। 

    लौटकर मैं फिर से उसी प्रारम्भिक प्रश्न को आपसे दोहराता हूं कि वर्तमान राजनीति सेवा है, या कैरियर ? 
मेरे ख्याल से अब आप बेहतर तरीके से इसका उत्तर दे सकेगें। 



No comments:

Post a Comment