Pages

Sunday, November 22, 2020

Affiliate marketing

 

                      
              (  एफीलिएट मार्केटिंग )

कया है एफीलिएट मार्केटिंग और क्यों हुआ इसका जन्म
               
              दोस्तों, आज की आधुनिक और भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में सभी के काम करने की शैली एक रोबोट से ज्यादा नहीं रही है, हम लोग चाह कर भी दैनिक दिनचर्या के बहुत से काम या तो कर नहीं पाते या समय ही नहीं निकाल पाते।  ऐसे में काम से छुट्टी लेने तक की नौबत आ जाती है।  अब यदि छोटी-छोटी बातों के लिए छुट्टी ली जायेगी, तो मन भी अशांत हो जाता है।  बस यही परेशानियों को देखते हुए सर्व प्रथम बिजनेस मैन के अंदर यह एफीलिएट मार्केटिंग करने का ख्याल आया होगा, कि घर बैठे, या एक-दूसरे से सिर्फ कांटेक्ट करके भी बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

एफीलिएट मार्केटिंग 

        एफीलिएट मार्केटिंग कई प्रकार से किया जा सकता है।  पुराने ज़माने में एफीलिएट मार्केटिंग का अर्थ तो कोई नहीं जान पाया, पर फिर भी यह उन दिनों भी होता आया है, उन दिनों एफीलिएट मार्केटिंग करने वाले व्यक्ति को दलाल से भी संबोधित किया जाता रहा है।  पर आधुनिक परिवेश में इसका अर्थ आदर पूर्वक लिया जाने लगा है।  
           आज एफीलिएट मार्केटिंग घर बैठे भी की जा रही है और लोग इससे अच्छा रूपया बना रहे हैं।  
            साधारणतया एफीलिएट मार्केटिंग में एक व्यक्ति किसी कंपनी/दुकान/व्यवसाय/या कोई अन्य प्रतिष्ठान का सामान बिकवाने में किसी अन्य व्यक्ति को बिकवाने में जो मदद करता है, और उसके बदले में जो वह कमीशन पाता है, ऐसी कमाई गई धनराशि को  एफीलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। 
              अब आप कहेंगे, कि इसमें दुकानदार/ कंपनी/बिजनेस प्रतिष्ठान को क्या फायदा रहा।  तो कंपनी/बिजनेस प्रतिष्ठान को यह फायदा होता है कि उसे उन ग्राहकों को भी अपना सामान बेचने का मौका मिल जाता है, जिनसे उसका सीधा संबंध नहीं था, दुसरे शब्दों में उसका सामान वहां तक भी पहुंच गया, जहां तक वह कंपनी/बिजनेस प्रतिष्ठान वहां उस ग्राहक तक नहीं पहुंच पाई थी।  यह प्रक्रिया तो वह रही, जिसमें एक व्यक्ति किसी कंपनी या बिजनेस प्रतिष्ठान का सामान किसी दूसरे व्यक्ति को अपने सोर्स या कहे अपनी पहचान से बिकवाने में मदद करता है, और जिसके बदले वह अपनी मेहनत का रूपया/डालर आदि उक्त कंपनी या बिजनेस प्रतिष्ठान से अर्जित करता है। यह प्रक्रिया एफीलिएट मार्केटिंग कहलाती है।  यह प्रक्रिया पुरानी भी कह सकते है।
           परन्तु जैसे-जैसे समय गुजरा, तो इस प्रक्रिया में फायदा देखकर बड़ी कंपनियों ने भी इसमें अपना दांव लगाना शुरू कर दिया।  इसके दो बड़े फायदे हुए, पहला तो बड़ी-बड़ी कंपनी या बिजनेस प्रतिष्ठान को एक छोटा सा कमीशन का भुगतान करने से उनकी आय बढ़ गई, दूसरा कामकाजी व्यक्ति को घर बैठे या कुछ मेहनत करके रोजगार मिल गया। 
            बड़ी कंपनी या बिजनेस प्रतिष्ठान एक कदम आगे बढ़ कर उन्होंने सारा कारोबार ही आपके मोबाइल/लैपटॉप पर पहुंचा दिया।  यदि आप किसी कारणवश उनकी बिक्री साइट पर नहीं भी पहुंच पाते हैं, तो एफीलिएट मार्केटिंग में मेहनत कर रहे व्यक्ति सिर्फ एक लिंक पर क्लिक करने मात्र आपको उस साइट पर ले जाते हैं। 
           यदि आप भी एफीलिएट मार्केटिंग से कुछ आमदनी करना चाहते हैं, तो बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे-अमेजान, सटरसटोर24, किलक बैंक एफीलिएट, ब्लू होस्ट एफीलिएट आदि सैकड़ों कंपनी है, जो अपना बिजनेस फैलाना चाहतीं हैं, फिर वह उनका देश हो या विदेश।  आप गूगल पर जाकर एफीलिएट मार्केटिंग करने वाली कंपनियों की लिस्ट को सर्च कीजिए, और साइन अप कीजिए, अपना एफीलिएट एकाउंट बनाइये, और कंपनी अपना जो भी सामान एफीलिएट मार्केटिंग के माध्यम से बिक्री करवाना चाहती है, उसका वह एक विशेष कोड जारी करती हैं, बस आपको करना यह है, कि उस कोड को कापी करके या कहे उस लिंक को कापी करके आप फेसबुक, बाटस अप, अपनी वेबसाइट, या किसी भी सोशल मीडिया  जो कि आपका अपना हो, उस पर डाल दीजिए, अब जो भी व्यक्ति आपकी साइट से उस लिंक को क्लिक करेगा, वह अपने आप उस कंपनी की साइट पर पहुंच जायेगा, और यदि वह कंपनी की साइट से आपके बताये गये सामान को खरीद लेता है, तो कंपनी इसकी एवज में आपको एक निश्चित धनराशि का भुगतान करती है, जो उसने तय किया था।  इस तरह आपका संपर्क क्षेत्र जितना ज्यादा विस्तार करेगा, आपकी आय भी उसी हिसाब से बढ़ती जायेगी।  
            आधुनिक परिवेश में एफीलिएट मार्केटिंग आप वीडियो द्वारा, उस प्रोडक्ट की फोटो लिंक के साथ जोड़ कर भी प्रचार कर सकते हैं। बहुत से अन्य तरीके भी है, जिन्हें आप अपनाकर उस कंपनी बिजनेस का प्रचार कर प्रोडक्ट की बिक्री करवा सकते हैं। 
                एफीलिएट मार्केटिंग आज कई रूपों में की जा रही है, रैफर एंड अर्न भी एक प्रकार से एफीलिएट मार्केटिंग का ही रूप है, पर लोग उसे परिभाषित दूसरे रूप में करते हैं। आज के बिजी लाइफ में घर बैठे यदि सामान खरीदने का मौका मिलता है, तो इससे बेहतर क्या होगा।  तो दोस्तो, आज से आप भी घर बैठे अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। बस जरूरत है मेहनत और लगन की। 
       धन्यवाद।
((Affiliate Marketing))


 What is Affiliate Marketing and why it was born



 Friends, in today's modern and part-of-life life, everyone's working style is no more than a robot, we can not do many tasks of daily routine either by wishing or taking time off.  In such a situation, even taking a break from work comes.  Now if leave is taken for small things, the mind also becomes restless.  Seeing the same problems, the first business man must have thought of doing affiliate marketing, that the business can be taken forward by sitting at home, or just by contacting each other.


 Affiliate Marketing


 Affiliate marketing can be done in many ways.  Nobody could know the meaning of affiliate marketing in the past, but it has been happening in those days as well, the person marketing affiliate marketing has been addressed to the broker in those days.  But in the modern environment, its meaning is being taken respectfully.

 Today affiliate marketing is also done at home and people are making good money from it.

 Generally, in Affiliate Marketing, a person who helps in selling goods of a company / shop / business / or any other establishment to another person, and in return for the commission he receives, is called such amount of Affiliate Marketing.  goes.

 Now you will say, what did the shopkeeper / company / business establishment gain in this?  So the company / business establishment has the advantage that it gets an opportunity to sell its goods even to the customers to whom it was not directly related, in other words its goods also reach as far as the company / business establishment.  Could not reach that customer there.  This process is one in which a person helps to sell the goods of a company or business establishment to another person from his own source or say his identity, and in return for which he earns his hard earned money / dollars etc. from the said company or business establishment  Earns.  This process is called affiliate marketing.  This process can also be called old.

 But as time passed, seeing the benefit in this process, big companies also started placing their bets in it.  This had two major advantages, first, by paying a small commission to a large company or business establishment, their income increased, and secondly, the working person got employment by sitting at home or doing some hard work.

 They moved the entire business to your mobile / laptop by moving a big company or business establishment a step further.  If for some reason you are not able to reach their sales site, then the people working in affiliate marketing just click a link and take you to that site.

 If you also want to make some revenue from affiliate marketing, then there are hundreds of big companies like Amazon, CentaurStore 24, Kill Bank Affiliate, Blue Host Affiliate, etc., who want to spread their business, be it their country or abroad.  You go to Google, search the list of affiliate marketing companies, and sign up, create your affiliate account, and issue a special code for whatever goods the company wants to sell through affiliate marketing,  All you have to do is, by copying that code or saying that link, you put it on Facebook, things up, your website, or any social media which is your own, now whoever is on your site  Click that link, it will automatically go to the site of that company, and if it buys the goods mentioned by you from the company's site, then the company pays you a fixed amount, in return.  Had decided  In this way, as much as your contact area will expand, your income will also increase accordingly.
         Affiliate marketing in the modern environment can be promoted through video, by adding a link to the photo of that product.  There are many other ways, which you can adopt and get the product sold by promoting that company business.

 Affiliate marketing is being done in many forms today, Refer and Arn is also a form of affiliate marketing, but people define it in another form.  In today's busy life, if there is a chance to buy goods sitting at home, then what would be better.  So friends, from today you can also earn extra sitting at home.  All you need is hard work and dedication.

 Thank you.
.









           

           





No comments:

Post a Comment