Pages

Sunday, January 10, 2021

My Mother's Lesson

 




It is about those days when my Amma was working.  She was employed in the post of ADO (W).  One day in the evening, we were at home, when a peon came from Amma's staff, who had an envelope in his hand, some money in it, which BDO Saheb, the senior officer of Amma, sent to Amma to give to him.  He was aware that Amma did not take even a single bribe, yet was sent to the peon to force her.  The bribe money was enough, the bribe was distributed according to the posts in the entire staff, but Amma was left out of taking.  The matter was in front of my eyes, then I must have been around 11-12 years old, I was present with Amma, Amma asked that peon what money he had brought, that peon told Amma that sir  Has sent and said that everyone has taken over, just left the ADO sir, asked me to give this envelope to you.  Amma listened attentively to the peon, and after listening politely said to her, that I get so much money by the government after doing the official work that I can live, and when the BDO sir knows that I  If they do not take such money, they should not send it.  Hearing Amma's words, the peon was confused, he said to Amma, what should I say to him?  Amma explained to the peon that to tell the BDO sir that he should do what he liked with these money, but do not send such money from me again.  Amma had this request as well as a warning to a superior officer.  Hearing all this, the peon went away quietly taking bribe money.

 Even though I would be 11–12 years old in those days, I had come to understand the meaning of these things in my family from childhood, seeing such an environment, I grew up after hearing all these things.

 After the peon left, I told Amma that if Amma has not taken money, then BDO will not bother you, then Amma told me that I cannot say for sure what will happen next, but  I can say this much that I live more comfortably than BDO sir, and I always feel relaxed.  I was hundred percent satisfied with Amma's words, and agreed.

 Amma agreed from the beginning that she would not take a single bribe in exchange for work, on which she lived, but she had to pay a huge price from time to time.  In the office, all the staff used to cut off the cane from Amma, in order to punish Amma the officer class indirectly - they pressurized Amma to do so much work, that Amma should either leave her job, or transfer her somewhere else.  Get it done.  Amma's work began to be tested in such places, which were unfortunate, and Amma was posted there only as a punishment, but Amma was also a very hard working woman, and always ready to face all the challenges.  And used to be ready.  The office time was only 10 to 5 names, but above that, the office work was completed somehow from morning to night.  Those who compare the government jobs with the rest of the job, if they had seen the hard work of working for Amma, they would have avoided the government job.  For this reason, while Amma stayed on her job, we three brothers and sisters could not enjoy our mother's happiness well in childhood, but we have to lose something to get something.

 Here I am trying to say that by giving the example of Amma, if a government employee or an officer wants to do his work honestly, he always has to be ready to give a tough exam from time to time throughout the service period.  A lot goes on inside, which a common citizen cannot even guess, in the office he is liked by very few people, and that person is being tossed around like a football.  But for a person who works honestly, nothing increases with honesty.  It is also a kind of passion, intoxication, once it settles in the hearts and minds, then it mixes in the blood in the veins.  That person is not able to rule a pile of rupees throughout his life, but always rules the hearts of the poor as long as the job period lasts.  The bag is always empty of his money but always full of prayers.

 Amma's condition remained the same throughout the service period.  Wherever Amma worked, almost everyone outside the office respected her, because Amma also benefited all the poor and vulnerable people from the government schemes she deserved without discrimination.  As long as Amma remained in the job period, everyone wanted to remain working in their field as much as possible, but this could not be done, the cost of their honesty was transferred to them and the distraction of their family.  Had to pay in form.  If you are not taking a bribe, you are not only taking advantage of yourself, but are also doing damage to the employees and officers working together.  This so-called staff and officers were always exasperated, as a result, Amma's difficulties did not come to be known.

 Now you can say that if Amma was so upset, why not complain in higher offices?  So Amma had a good knowledge of this, as well as a sense of her small status and limits, she knew that she would not be able to clean the entire sea where most of the water was saline, let alone clean more hands.  - If killed, you will lose your job, or will face suspension.  So whatever she has to do, she can keep herself confined, she cannot force people to walk together.  Just following this path, he spent his entire service period.  The road was full of difficulties, but once you walk the path in your life, then the difficulty keeps on going, but you cannot get any distance from your path.

 Amma used to say that it is useless to live such a life in which there is no philosophy of truth and untruth.  Everyone walks with the wind, but who walks on the floor walking against the wind, ask the truth, and is familiar with the real life there.  

My mother (Amma) was really unique.


 End.




अम्मा की सीख (अनमोल वचन)

बात उन दिनों की है, जब मेरी अम्मा नौकरी कर रही थी। वह एडीओ (डब्लू) पद पर कार्यरत थी। एक दिन शाम की बात है, हम लोग घर पर ही थे, तभी अम्मा के स्टाफ से एक चपरासी आया, जिसके हाथ में एक लिफाफा था, उसमें कुछ रूपए थे, जो अम्मा के ही बड़े अधिकारी बीडीओ साहब ने अम्मा को देने के लिए भिजवाये थे, वह यह जानते थे कि अम्मा रिश्वत का एक पैसा भी नहीं लेती थी, फिर भी जबरदस्ती देने के लिए उस चपरासी के हाथों भेजा था । रिश्वत के रूपये काफ़ी थे, पूरे स्टाफ में पदों के हिसाब से रिश्वत बांटी जा चुकी थी, पर अम्मा लेने से रह गई थी। बात मेरी आंखों के सामने की थी, तब मेरी उम्र करीब 11-12 वर्ष की रही होगी, मैं अम्मा के पास ही मौजूद था, अम्मा ने उस चपरासी से पूछा कि यह रूपये किस बावत लाये हो, उस चपरासी ने अम्मा को बताया कि साहब ने भेजे है और इतना कहा है कि सभी ने अपना-अपना ले लिया है, बस एडीओ साहब रह गयी है, मुझसे कहा है कि यह लिफाफा मैं आपको दे दूं। अम्मा ने चपरासी की बातें ध्यान पूर्वक सुनी, और सुनने के बाद उससे विनम्रतापूर्वक कहा, कि मुझे सरकारी काम-काज करने के बाद सरकार द्वारा इतने रूपए मिलते है कि जिससे मेरा गुज़ारा हो जाये, और जब बीडीओ साहब को यह बात मालूम है कि मैं ऐसे रूपये नहीं लेती, तो उनको यह नहीं भिजवाने चाहिए। अम्मा की बातें सुनकर चपरासी असंमजस में पड़ गया, वह अम्मा से बोला कि फिर मैं उनसे क्या कहूं ? अम्मा ने चपरासी को समझाया कि बीडीओ साहब से कहना कि उन्हें इन रुपयों से जो अच्छा लगे, वह करें, पर आगे से फिर इस तरह के रूपये मुझे न भेजें। अम्मा की अपने से बड़े अधिकारी को यह आग्रह भी था और चेतावनी भी। इतना सब सुनकर वह चपरासी चुपचाप रिश्वत के रूपए लेकर चला गया।
मेरी उम्र भले ही उन दिनों 11-12 वर्ष की होगी, पर परिवार में बचपन से ही इस तरह के माहौल देखते रहने से मुझे इन बातों का अर्थ समझ आने लगा था, इन सभी बातों को देख-सुनकर ही मैं बड़ा हुआ था ।
चपरासी के जाने के बाद मैंने अम्मा से कहा कि अम्मा आपने रूपये नहीं लिए है, तो बीडीओ साहब आपको इस बावत परेशान तो नहीं करेंगे, तो अम्मा ने मुझसे कहा कि मैं पक्का तौर पर तो नहीं कह नहीं सकती, कि आगे क्या होगा, पर इतना जरूर कह सकती हूं कि मैं बीडीओ साहब की अपेक्षा ज्यादा सुकून से रहती हूं, और मुझे हमेशा चैन की नींद आती है। मैं अम्मा की बात से सौ प्रतिशत संतुष्ट था, और सहमत भी।
अम्मा का शुरु से उसूल रहा, कि वह काम के बदले रिश्वत का एक भी रुपया नहीं लेगी, जिस पर वह ताउम्र क़ायम भी रही, पर इसकी उन्हें समय-समय पर बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती थी । आफिस में सारे स्टाफ के लोग अम्मा से कन्नी काटते थे, अधिकारी वर्ग अम्मा को इसकी सज़ा देने के लिए अप्रत्यक्ष-वे में अम्मा पर इतना काम का दबाव बनाते थे, कि अम्मा या तो अपनी नौकरी छोड़ कर चलीं जाये, या कहीं और अपना तबादला करवा लें। ऐसी-ऐसी जगहों पर अम्मा के काम को परखा जाने लगा, जो दुश्वार थे, और सजा के तौर पर ही वहां पर अम्मा की तैनाती की जाती थी, पर अम्मा भी बेहद परिश्रमी महिला थी, और यह सारी चुनौतियों का सामना करने को सदैव तैयार व तत्पर रहती थी। आफिस टाइम तो 10 से 5 नाम मात्र का था, पर वह इससे ऊपर सुबह से रात तक आफिस वर्क किसी तरह पूरा हो जाये, लगी रहती थी। जो लोग सरकारी नौकरियों को आराम की नौकरी से तुलना करते हो, वह यदि अम्मा के काम करने का परिश्रम देखते, तो सरकारी नौकरी से तौबा ही कर लेते। यहीं कारण रहा, अम्मा जब तक अपनी नौकरी पर रही, हम तीन भाई-बहिन बचपन में अपनी मां का सुख भली-भांति न भोग सकें, पर कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है।
यहां अम्मा का उदाहरण देकर मैं यही कहने की कोशिश कर रहा हूं कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी ईमानदारी से अपना काम करना चाहे, तो उसे पूरे सर्विस काल में समय-समय पर कठिन परीक्षा देने के लिए सदैव तत्पर रहना पड़ता है। अंदर ही अंदर बहुत कुछ चलता है, जिसे एक आम नागरिक अंदाजा भी नहीं लगा पाता, आफिस में उसे कम ही लोग पसंद करते है, और उस व्यक्ति को फुटबॉल की भांति इधर-उधर उछाला जाता रहता है। पर ईमानदारी से काम करने वाले व्यक्ति के लिए ईमानदारी से बढ़ कर कुछ नहीं होता। यह भी एक प्रकार का जुनून है, नशा है, एक बार यदि यह दिलों-दिमाग में यह बस जाये, तो नसों में खून में मिल जाता है। वह व्यक्ति जीवन भर रुपयों के ढेर पर तो राज नहीं कर पाता, पर गरीबों के दिलों पर जब तक नौकरी काल रहता है, सदैव राज करता है। झोली उसकी रुपयों से खाली पर दुआओं से हमेशा भरी मिलती है।
अम्मा का भी यही हाल पूरे सर्विस काल तक रहा। अम्मा ने भी जहां-जहां भी काम किया, आफिस से बाहर लगभग सभी लोग उनका सम्मान करते थे, क्यों कि अम्मा उन सभी गरीब और कमजोर व्यक्तियों का भी बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाती थी, जिसके वह हकदार थे। अम्मा नौकरी काल में जब तक रही, हर व्यक्ति यहीं चाहता रहा कि वह अधिक से अधिक उनके क्षेत्र में काम-काजी बनीं रहे, पर यह हो नहीं पाता था, अपनी ईमानदारी की क़ीमत उन्हें जल्दी-जल्दी ट्रांसफर होने और अपने परिवार के विक्षोभ के रूप में चुकानी पड़ती थी। यदि आप रिश्वत नहीं ले रहे होते है, तो आप अपना तो फायदा वैसे ही नहीं कर रहे, अपितु साथ काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों का नुक़सान भी कर रहे होते है। यह बात उन तथाकथित कर्मचारियों और अधिकारियों को हमेशा नागवार रहती थी, परिणाम स्वरूप अम्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं लेती थी।
अब आप कह सकते हैं कि यदि इतनी ही अम्मा परेशान थी, तो उच्च कार्यालयों में शिकायतें क्यों नहीं की ? तो अम्मा को इस बात का भली-भांति ज्ञान था, साथ ही अपनी छोटी सी हैसियत और सीमा दोनों का भान भी था, उन्हें ज्ञात था कि वह इस पूरे समुद्र में जहां का ज्यादातर पानी खारा था, अकेली साफ नहीं कर पायेगी, ज्यादा हाथ-पैर मारे, तो नौकरी से ही हाथ धो बैठेगी, या निलंबन का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा जो भी करना है, उसे खुद तक ही सीमित रख सकतीं हैं, लोगों को साथ चलने पर वह विवश नहीं कर सकतीं। बस इसी मार्ग को अपनाते हुए उन्होंने अपना पूरा सर्विस काल बिताया। मार्ग कठिनाइयों भरा रहा, पर यदि एक बार आप जीवन में जिस मार्ग को मंजिल बना कर चल पड़ते है, तो कठिनाई आती-जाती रहती है, पर आपको आपके पथ से कोई डिगा नहीं पाता।
अम्मा कहती भी थी कि ऐसा जीवन भी जीना बेकार है, जिसमें सत्य और असत्य के दर्शन ही न हो। हवा के संग तो सभी चलते है, पर हवा के विपरीत चलकर मंजिल पर जो पहुंचता है, सच पूछो तो वहीं असली जिंदगी से परिचित होता है। सचमुच अनोखी थी मेरी मां (अम्मा) ।

समाप्त।






No comments:

Post a Comment